तेरा जी जी बोलना मेरी जा ले गया
कोई पूछे वो लम्हे मुझसे जो मुझे मेरी पहचान दे गया
जितना समझी न थी मै खुदको आज तक
वो चंद पल का मेहमाँ बन गया,
तेरा जी जी बोलना मेरी जा ले गया
कोई अनदेखा सा आसमा दे गया
जिसमे चाँद और सूरज साथ दिखे
पर गर्मी मै ठंडक की बौछार दे गया,
तेरा जी जी बोलना मेरी जा ले गया
मेरी जा ले गया।
पीहू।
दिल की बात
Ye pic kiski hai ji
ReplyDeleteMy inspiration @ Unknown...
Delete