तुमसे मोहब्बत होती तो भूल जाती
पर साला यह दोस्ती भुलाये नहीं भूलती है
दिल हम किसी से लगाते नहीं
और तुम जेसो को भूल पाते नहीं
जीवन की तुम वो कहानी हो
जिससे हम किसी से बताते नहीं
पर हर दुआ मै अब तुझे शामिल किया है
ऐसी दोस्ती को कभी आजमाते नहीं
वक़्त मिले तो दिल से याद कर लेना कभी
चाहत के रंगो मै यह रंग जाते नहीं।
पीहू।
दिल की बात
Comments
Post a Comment