पापा वो नहीं जो खुदको चाहते नहीं
पापा वो है जो हमें रुलाते नहीं
पापा शब्द की गरीमा बड़ी है
पापा से चलती साँसे मेरी है
पापा आप वो हो जो मुझे दुलारते हो
पापा आप अपना हमेशा दुःख छुपाते हो
शिकायत नहीं है आपसे पापा
बस आप अपना ख्याल न रख पाते हो
हमें छाव मै रख खुद धुप मै जल जाते हो
पापा इतना बड़ा त्याग कैसे कर जाते हो
खुशनसीब है आपके पिता
जिसके राह पे आप चले जाते हो
बनना आप जैसा मै भी चाहती हु
हुनर आपके जीवन का लेके
मै आगे बढ़ना चाहती हु
सबके अपने मार्गदर्शक होते है
मेरे तो सब आप ही हो पापा
होके दूर आपसे मै अब जीना नहीं चाहती हु
पापा आप वो नहीं जो हर ख्वाब मै आते हो
पापा आप वो हो जो मुझे गिरकर उठना सिखाते हो।
पीहू।
दिल की बात
Comments
Post a Comment