सुन मेरा पासवर्ड आज भी तेरे पासवर्ड से मिलता जुलता है
तेरा लम्बर्गिनी आज भी मेरे कानो मै गूँजता रहता है
तेरे गरबे का वो स्टेप आज भी याद है मुझे इन येलो (पीला ) कुरता
जो पहनके मुझे घूरता रहता है
सुन मेरा पासवर्ड आज भी तेरे पासवर्ड से मिलता जुलता है
सुन मेरा पासवर्ड आज भी तेरे पासवर्ड से मिलता जुलता है
मेरे हाथो का कलर तेरे होठों से मिलता जुलता है
तू क्या करेगा मोहब्बत हमसे
मेरा राह ना अब तेरी राह से मिलता जुलता है।
पीहू।
दिल की बात
Comments
Post a Comment