About Us

Poetry, Short story writing & some thoughts on societies. If you have any query regrading Site, Advertisement and any other issue, please feel free to contact at blogquery06@gmail.com

Privacy Policy

https://docs.google.com/document/d/e/2PACX-1vTXcsu9W2IwiV18gzoMUdNhOdT1UwzE7JOEJjq_9b-rYIZ02m-Tqs9h6yRl1S1IV-ycO_K_iejnr9AN/pub

My Instagram

https://www.instagram.com/dysphoria_writer/

Contact Form

Name

Email *

Message *

Skip to main content

WE WANT JUSTICE "हमें इंसाफ चाहिए "

WE WANT JUSTICE "हमें इंसाफ चाहिए "

आज सड़क से गुजरते वक़्त कुछ बच्चे "वी वांट जस्टीस " के नारे लगा रहे थे.
पर मै पुछती हू यह नारा क्यूँ
किसलिये चाहिए इंसाफ 
ऐसा क्या हुआ है जो इस देश के भविष्य को सड़को पे उतरके प्रदर्शन करना पड़ रहा है,
आखिर कब तक यह सब चलेगा 
हम अपने देश के भविष्य के साथ खेलेंगे 
मै पूछती हू आखिर कब तक ???
है कोई जवाब मेरे यह सवालो का 
नहीं ना.... 
मै बताती हू आखिर क्यों जवाब नहीं है किसी के पास 
जब एक लड़की जन्म लेती है 
तो उसे कोख मै ही मार देते है 
अगर जन्म दे भी दिया तो तू पढ़ाते नहीं है 
अगर पढ़ा भी दिया तो उसे कमाने नहीं देते 
छोटी सी उम्र मै उसका ब्याह करा देते है 
जब तक वो खुदको समझने लगती है 
तो हम उसके आँचल मै किसी का घर आँगन थमा देते है 
वो अकेले राहो मै चलना चाहती है 
वो जीवन मै कुछ बनना चाहती है 
खुदके साथ संघर्ष करना चाहती है 
वो हसना चाहती है 
वो रोना चाहती है 
सही वक़्त पे एक साथी चुनना चाहती है 
पर हम तो उस ज़माने के लोग है 
जो लड़की को आज भी बोझ समझते है 
उसकी झोली मै खुदकी झूठी कोख रखते है 
उसकी ख़ुशी कुचालके अपनी रौब रखते है 
फिर जब वो मर जाये तो "WE WANT JUSTICE "हमें इंसाफ चाहिए " का नारा जपते है 
अगर हमारी शुरुआत ही सही रहती 
अगर हम अपनी बेटी का साथ देते 
उसे कुछ करने देते 
उसे आगे बढ़ने देते 
उसे उसकी ख़ुशी देते 
रातो मै चैन की नींद देते 
तो शायद यह "WE WANT JUSTICE "हमें इंसाफ चाहिए " हमारे बीच ना होता 
हमारे बीच वो होती हमारी इन्साफ 
बेटियाँ मरती क्यूँ है 
या उन्हें यू  मारा ना जाता है
हम बचपन से उन्हें कमजोर बनाते है 
उन्हें दबके जीना सिखाते है 
अगर यह सब ना सिखाके  हम उन्हें जीना सिखाते तो बेटियाँ आज यू जान ना देती 
इतनी कमजोर ना होती 
नसीहत देनी है तो अपने आप को दो 
अपने झूठे ख्वाब को दो 
अपनी गलत राह को दो 
ना की उन बेटियों को कल हमारा भविष्य है 
जिनसे हम है 
जिनसे सारा जहान है 
जिनसे हमारा आत्मसम्मान है 
आज भी वक़्त है संभल जाओ 
भटके राह से वापस आ जाओ 
वरना वो दिन दूर नहीं जब यह नारा आम हो जायेगा 
WE WANT JUSTICE "हमें इंसाफ चाहिए " यह सिर्फ एक इल्जाम रह जायेगा । 


पीहू। 
दिल की बात 

Kuch khaas nai bacha hai janne ko, Bas yeh samajh lo hame hamare apno ne aaj iss mukam pe khada kiya hai...

Comments

  1. you are right,
    this is happening because we ignore all the things that happening in front of us for our selfishness,
    humans are made to care for each other and we are doing exactly repealing deeds of it...

    i support all the baby child who are in this situation and are suffering from this,
    thanks for sharing this Miss Pooja Pandey,
    I am feeling that in any side of our earth people are sharing their thoughts with this Medium.
    I will support you by sharing this Motivational post to all my fellas...
    I appreciate your thoughts, keep writing, and don't care about who are dis-motivating you,
    juss feel free to share your thoughts...

    ReplyDelete
  2. Hi...nice your poems. Will you be my good friend.

    ReplyDelete

Post a Comment