सुन तुझे याद कर रही हु
अपने इश्क़ मै किसी को बरबाद कर रही हु
जो तूने किया साथ मेरे
वो मै आज उसके साथ कर रही हु
खुद को कर बरबाद
तुझपे आज भी जान निशार कर रही हु
सुन तुझे याद कर रही हु
औरो की मोहब्बत को आज बेबुनियाद कर रही हु
जो पाके भी न मिला
उसपे अपनी ख़ुशी कुर्बान कर रही हु
सुन ना तुझे आज भी याद कर रही
तुझे पाने की फ़रियाद कर रही हु।
पीहू।
दिल की बात
अपने इश्क़ मै किसी को बरबाद कर रही हु
जो तूने किया साथ मेरे
वो मै आज उसके साथ कर रही हु
खुद को कर बरबाद
तुझपे आज भी जान निशार कर रही हु
सुन तुझे याद कर रही हु
औरो की मोहब्बत को आज बेबुनियाद कर रही हु
जो पाके भी न मिला
उसपे अपनी ख़ुशी कुर्बान कर रही हु
सुन ना तुझे आज भी याद कर रही
तुझे पाने की फ़रियाद कर रही हु।
पीहू।
दिल की बात
Comments
Post a Comment