यह बारिश की बुँदे मुझसे कुछ कह रही है
शायद तुझे यार कर रहा है फिर यह दिल मेरा
या फ़रियाद कर रहा है दिल यह तेरा
अरे सुनो ना यह बूंदो की बात
यह तुमसे कुछ कह रहा है
यह आसमा मै सपने सजो रहा है
अरे सुनो न इन बूंदो को
कितने धीमे से सुर बना रहा है
कितने प्यार से राग सजा रहा है
एकदम हौले से मेरी पलकों को भिगो रहा है
बहुत हे मद्धम से मेरी चुनरी भिगो रहा है
यह बारिश की बुँदे बहुत कुछ कह रही है
यह एक कोने मै बहुत कुछ सह रही है
मेरी तरह सुना नहीं सकती अपने दुःख को
इसलिए बादलो के साथ मेरा दामन भिगो रही है
अगर महसूस हो जाए यह बूंदो की तलब
तो याद कर लेना मुझे
यह पागल पूजा आज भी याद मै तेरे रौ रही है।
पीहू।
दिल की बात
शायद तुझे यार कर रहा है फिर यह दिल मेरा
या फ़रियाद कर रहा है दिल यह तेरा
अरे सुनो ना यह बूंदो की बात
यह तुमसे कुछ कह रहा है
यह आसमा मै सपने सजो रहा है
अरे सुनो न इन बूंदो को
कितने धीमे से सुर बना रहा है
कितने प्यार से राग सजा रहा है
एकदम हौले से मेरी पलकों को भिगो रहा है
बहुत हे मद्धम से मेरी चुनरी भिगो रहा है
यह बारिश की बुँदे बहुत कुछ कह रही है
यह एक कोने मै बहुत कुछ सह रही है
मेरी तरह सुना नहीं सकती अपने दुःख को
इसलिए बादलो के साथ मेरा दामन भिगो रही है
अगर महसूस हो जाए यह बूंदो की तलब
तो याद कर लेना मुझे
यह पागल पूजा आज भी याद मै तेरे रौ रही है।
पीहू।
दिल की बात
Comments
Post a Comment