ऐ ज़िन्दगी मैंने अब भी हार माना नहीं
तू चाहें लाख गिरा ले मुझे
पर मुझे गलत राह जाना नहीं
ऐ ज़िन्दगी मैंने अब भी हार माना नहीं
तू चाहें जीतना भी रुला ले मुझे
पर मुझे और आँशु बहाना नहीं
ऐ ज़िन्दगी तू अब मुझे अजमाना नहीं
तुझसे भी ज्यादा देखी है हैवानियत मैंने
पर मुझे तेरे हाथ आना नहीं
ऐ ज़िन्दगी तू लाख भगा ले मुझे
पर इस दौड़ मै मुझे गिराना नहीं
ऐ ज़िन्दगी अब बस कर खेलना मुझसे
मै भी इंसान हु किसी के हाथ का खिलौना नहिं
ऐ ज़िन्दगी !!!
पीहू।
दिल की बात
तू चाहें लाख गिरा ले मुझे
पर मुझे गलत राह जाना नहीं
ऐ ज़िन्दगी मैंने अब भी हार माना नहीं
तू चाहें जीतना भी रुला ले मुझे
पर मुझे और आँशु बहाना नहीं
ऐ ज़िन्दगी तू अब मुझे अजमाना नहीं
तुझसे भी ज्यादा देखी है हैवानियत मैंने
पर मुझे तेरे हाथ आना नहीं
ऐ ज़िन्दगी तू लाख भगा ले मुझे
पर इस दौड़ मै मुझे गिराना नहीं
ऐ ज़िन्दगी अब बस कर खेलना मुझसे
मै भी इंसान हु किसी के हाथ का खिलौना नहिं
ऐ ज़िन्दगी !!!
पीहू।
दिल की बात
Comments
Post a Comment