Pooja Pandey (Pihoo) |
मुझे किसीने कहा था प्यार करने के लिए और उससे एहसास करने के लिए एक अरसा लग जाता है
पर मुझे कभी ना पता चला की एक पल ही काफी है प्यार को एहसास करने के लिए
उसे समझने मै
इस दिल को धड़कने मै
इन साँसों को कदमो के साथ बहकने मै
एक पल सिर्फ एक पल
शायद एक पल ही वो पल है जो हर किसी को समझने मै एक अरसा लग जाता है और मुझे सिर्फ एक पल
बहुत ही अजीब है यह पल से वो पल जब तुम्हे देखा,सुना ,फिर सब भूल के आगे बढ़ गयी,
मानो मै बहक गयी
किसी के दुपट्टे मै सिमट गयी
तो किसी के राह मै बस गयी
समझो क्या हुआ मुझे जैसे मै तेरे संग चहक गयी
लगता है प्यार हो गया है हमें
वो भी पागलो वाला
तुम्हे पा नहीं सकती पता है
पर भुला भी नहीं सकती
अगर भुला पाती आज भी अकेले होने पर तेरा इंतज़ार ना करती
तुझसे प्यार बेशुमार ना करती
शायद हद के बहार वाला प्यार हो गया है तुमसे
हद के बहार वाला जो मै तुम्हे समझा नहीं सकती।
पीहू।
दिल की बात
ख़ामोश ज़िंदगी जो बसर कर रहे हैं हम
ReplyDeleteगहरे समुंदरों में सफ़र कर रहे हैं हम
Great line ....
Delete