एक रोज़ मिलेंगे हम तुमसे
पूछेंगे तुमसे हमारे दिल का हाल
जो अब तक तुम्हे दे रखा है मैंने
मांगना भूल गई थी पुरानी यादें तुमसे
देखो न यह यादो ने हमारा क्या हाल कर दिया
फुरसत ही न मिली खुदके लिए सोचने को
जाने अनजाने मैं तुझको इतना चाह दिया
एक रोज़ मिलेंगे हम तुमसे
पूछेंगे तुमसे हमारे दिल का हाल....
पीहू।
दिल की बात
Comments
Post a Comment