पापा वो नहीं जो खुदको चाहते नहीं पापा वो है जो हमें रुलाते नहीं पापा शब्द की गरीमा बड़ी है पापा से चलती साँसे मेरी है पापा आप वो हो जो मुझे दुलारते हो पापा आप अपना हमेशा दुःख छुपाते हो शिकायत नहीं है आपसे पापा बस आप अपना ख्याल न रख पाते हो हमें छाव मै रख खुद धुप मै जल जाते हो पा…
तेरे जाने के बाद मैं मर सी गई हु तुझे देखने के लिए तड़प सी गई हु ना जाने किस हाल मैं होगा तू तेरा हाल पूछने के लिए भटक सी रही हु क्या तुझे याद नहीं आती मेरी या मेरी याद भी तेरे जैसे हो गयी है। पीहू। दिल की बात
दुःखी हु पर नाराज नहीं अब अपनों से नाराज़गी कैसी ? माना की बोझ हु ज़िम्मेदारी नहीं किसी के घर की कहानी नहीं तो इसमें नाराज़गी कैसी ? बस अब हक़ नहीं रहा अपनों पे तो मेरे अपनों से नाराज़गी क्या। यह सिर्फ चंद शब्द है मेरे ख्याल की बाकी किसी से जुड़ी मेरी कहानी नहीं। …
एक रोज़ मिलेंगे हम तुमसे पूछेंगे तुमसे हमारे दिल का हाल जो अब तक तुम्हे दे रखा है मैंने मांगना भूल गई थी पुरानी यादें तुमसे देखो न यह यादो ने हमारा क्या हाल कर दिया फुरसत ही न मिली खुदके लिए सोचने को जाने अनजाने मैं तुझको इतना चाह दिया एक रोज़ मिलेंगे हम तुमसे पू…
तुझे खोना तुझे चाहना तुझे चाहके फिर भूल जाना यह मेरे बस की बात नहीं। पीहू। दिल की बात
बहुत ही वफ़ा की थी तुझसे यह सोचके की तू मेरा साथ निभाएगा मुझे यह न पता था की तू मुझे यूह छोड़के जायेगा जाने के बाद तेरे क्या क्या नहीं सुना है मैंने दुनिया से एक पल मै तू ऐसे ही बदल जायेगा तुझे देखके आज भी आँखे रो पड़ती है तुझे पाने की चाहत जोर से करती है कर नहीं पाती ह…
ऐ ज़िन्दगी मैंने अब भी हार माना नहीं तू चाहें लाख गिरा ले मुझे पर मुझे गलत राह जाना नहीं ऐ ज़िन्दगी मैंने अब भी हार माना नहीं तू चाहें जीतना भी रुला ले मुझे पर मुझे और आँशु बहाना नहीं ऐ ज़िन्दगी तू अब मुझे अजमाना नहीं तुझसे भी ज्यादा देखी है हैवानियत मैंने पर मुझे तेरे हाथ आना नह…
WE WANT JUSTICE "हमें इंसाफ चाहिए " आज सड़क से गुजरते वक़्त कुछ बच्चे "वी वांट जस्टीस " के नारे लगा रहे थे. पर मै पुछती हू यह नारा क्यूँ किसलिये चाहिए इंसाफ ऐसा क्या हुआ है जो इस देश के भविष्य को सड़को पे उतरके प्रदर्शन करना पड़ रहा है, आखिर कब तक यह सब चलेगा …
माँ मैं तेरी वो बेटी हू जो दुःखते हाथो से अपनी सास के पैर दबाती है दुःखते कमर को नीचे ज़मीन पे सुलाती है सोफे के एक दबे कोने मै खुद सो के अपने भाई को बेड पे सुलाती है खुद भीगके अपने पिता को बूंदो से बचाती है तेरी फटकार सुनके भाभी को सही राह दिखती है माँ में तेरी वो ब…
इतना लिख चुकी हु तुझे सोचके इतना अगर बारवी मै लिखा होता तो टॉप कर जाती जितनी नींदे तेरी चाहत मै बिगाड़ी है उतनी किसी और के लिए बिगाड़ी होती तो वो मेरा पक्का वाला आशिक़ होता तुझे तो फर्क ही क्या पड़ता है मेरे रहने या ना रहने से तुझे तो फर्क पड़ता है सिर्फ मेरे जीने से पर ऐसे तो नहीं…
हम एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए इतनी तैयारी करते है पर एक जहान से दूसरे जहान जाने के लिए कोई और तैयारी करता है दूसरे शहर जाने के लिए ज्यादा धन की जरुरत होती है और दूसरे जहान जाने के लिए ज़्यादा अच्छे कर्म की अच्छे कर्म बनाये धन तो अपने आप ही आ जायेंगे। पीहू। दिल की बात
एक सफर का साथी वो था आज के सफर का साथी कोई नहीं मेरे जीवन का लाठी वो था आज का लाठी कोई नहीं माँगा क्या था तुझसे सिर्फ तेरे साथ के अलावा तू वो भी न दे सका तो कोई और शौक नहीं एक सफर का साथी वो था आज के सफर का कोई नहीं सही कहा था किसी ने की अपनों मै ही दगाबाज़ मिलें…
अजब सी एक ख़ुशी मेरे चेहरे पे छाई है पता नहीं किसकी घटा इन आँखों मै छाई है कोई तो है जो उतर सा गया है मेरे सीने मै यह बारिश का मौसम युहीं नहीं आयी है। पीहू। दिल की बात
सुन मेरा पासवर्ड आज भी तेरे पासवर्ड से मिलता जुलता है तेरा लम्बर्गिनी आज भी मेरे कानो मै गूँजता रहता है तेरे गरबे का वो स्टेप आज भी याद है मुझे इन येलो (पीला ) कुरता जो पहनके मुझे घूरता रहता है सुन मेरा पासवर्ड आज भी तेरे पासवर्ड से मिलता जुलता है मेरे हाथो का कलर तेरे …
सुन तुझे याद कर रही हु अपने इश्क़ मै किसी को बरबाद कर रही हु जो तूने किया साथ मेरे वो मै आज उसके साथ कर रही हु खुद को कर बरबाद तुझपे आज भी जान निशार कर रही हु सुन तुझे याद कर रही हु औरो की मोहब्बत को आज बेबुनियाद कर रही हु जो पाके भी न मिला उसपे अपनी ख़ुशी कुर्बान कर रही हु सुन न…
यह बारिश की बुँदे मुझसे कुछ कह रही है शायद तुझे यार कर रहा है फिर यह दिल मेरा या फ़रियाद कर रहा है दिल यह तेरा अरे सुनो ना यह बूंदो की बात यह तुमसे कुछ कह रहा है यह आसमा मै सपने सजो रहा है अरे सुनो न इन बूंदो को कितने धीमे से सुर बना रहा है कितने प्यार से राग सजा रहा है एकदम ह…
साल बदल गए मेरे प्यार बदल गए देखा था जिस चाँद को आज वो यार बदल गए बाहों मै गुजारी थी कभी शाम हमने आज वो मेरी राह बदल गए कभी करते थे मेरा इंतज़ार वो उस मोड़ पर देखो ना आज वो चाह बदल गए बदल गए तुम हर बेवफा की …
चाहतों का सिलसिला युही चलता रहा सिर्फ तू बदलता रहा सिर्फ तू बदलता रहा मिन्नतों के बाद भी यह सावन की बुँदे हमपे ना गिरी पर तू हमपे बरसता गया पर तू हमपे बरसता गया शिकायत ऐसी भी क्या थी मुझसे तुम्हे की गैरो की तरह नज़र चूरा लिए क़तल कर दिया मोहब्बत का मेरे और दिल को रुक्…
Search
About Me
- Pooja Kushal
- Kuch khaas nai bacha hai janne ko, Bas yeh samajh lo hame hamare apno ne aaj iss mukam pe khada kiya hai...
Followers
Trending now
About DIL KI BAAT
Popular
-
Ha mujhe aaj bhi yaad hai wo pal, Jab tumne mujhe dekha tha, Ha mujhe aaj bhi yaad hai wo pal, Jab tumen mujhe girna se roka tha, Ha m...
-
Ha ek dil to hai par tu nahi uska kya, Ha ek jaan to hai par tu nahi uska kya, Kese jiyu mai tujh bin, Tu nahi to jindagi kya.. Keh...
-
Agar kabhi dard se gussa aa jaaye toh? Log kehte hain — tu toh badtameez ho gaya. Unko woh zakhmi dil kyon nahi dikhta, Jo is gu...
-
Tere pyaaar mai khoke kuch banna chahti hu, Jeena chahti hu marna chahti hu, Tujh sang tere rang mai rangna chahti hu... Tujhpe mar...
Blog Archive
-
▼
2019
(213)
-
▼
August
(29)
- "पापा"
- तड़प !!!
- मेरे ख्याल !!!
- "tu sochega ek din"
- "Afsana"
- Khayal !!!
- Tera wo bachpan aaj bhi yaad hai...
- na aag hu na paani hu...
- Tujhe bi choda tera naam bi choda...
- aashiqui ki hadd....
- एक सफर का साथी वो था आज के सफर का साथी कोई नहीं मे...
- sukhriya mera waqt badalne ke liye, par guruur hai...
- ek aawaz aa rhi hai, phir kisi ki yaad aa rhi hai...
- Aaj barisho ki bundo ki tarah tujhe yaad kiya hai...
- एक रोज़ मिलेंगे हम तुमसे
- यह मेरे बस की बात नहीं
- शब्द !!!
- ऐ ज़िन्दगी !!!
- WE WANT JUSTICE "हमें इंसाफ चाहिए "
- गहराई
- इतना लिख चुकी हु तुझे सोचके
- नयी सोच
- एक सफर
- ख़ुशी
- सुन मेरा पासवर्ड
- तुझे याद
- बुँदे
- बदल गए
- सिलसिला
-
▼
August
(29)