एक जमाना हुआ करता था जब आप याद करते थकते नहीं थे
और एक आज का जमाना है जब आप हमें याद ही नहीं करते
पता नहीं क्या खता हुई है मुझसे
जो आप मुझसे बात नहीं करते
मेरे साथ नहीं चलते।
माफ़ी तो हर एक गलती की होती है
बेवज़ह गलती की हम बात नहीं करते
ऐसी भी क्या बात है उसमे
जिसका जिक्र आप बेहिसाब करते हैं।
एक जमाना हुआ करता था जब आप हमारी राह तकते नहीं थकते थे
आज ऐसा क्या हो गया की आप हमारा इंतज़ार नहीं करते।
पीहू।
दिल की बात ...
और एक आज का जमाना है जब आप हमें याद ही नहीं करते
पता नहीं क्या खता हुई है मुझसे
जो आप मुझसे बात नहीं करते
मेरे साथ नहीं चलते।
माफ़ी तो हर एक गलती की होती है
बेवज़ह गलती की हम बात नहीं करते
ऐसी भी क्या बात है उसमे
जिसका जिक्र आप बेहिसाब करते हैं।
एक जमाना हुआ करता था जब आप हमारी राह तकते नहीं थकते थे
आज ऐसा क्या हो गया की आप हमारा इंतज़ार नहीं करते।
पीहू।
दिल की बात ...
Comments
Post a Comment