याद आये मेरी तो चले आना
इज्जाजत लेने की जरूरत नहीं तुझे
बस चले आना
बस चले आना
इंतज़ार आज भी तेरा यह बावली पूजा करती है
बस एक पल के लिए ही सही चले आना
तू चले आना
बिना बताये आना
बस चले आना
चले आना
चुपके से आना
बिन आहत के आना
हर एक की मौजुदगी मै आना
चले आना चले आना
जब भी याद आये मेरी
चले आना चले आना।
पीहू।
दिल की बात ..
इज्जाजत लेने की जरूरत नहीं तुझे
बस चले आना
बस चले आना
इंतज़ार आज भी तेरा यह बावली पूजा करती है
बस एक पल के लिए ही सही चले आना
तू चले आना
बिना बताये आना
बस चले आना
चले आना
चुपके से आना
बिन आहत के आना
हर एक की मौजुदगी मै आना
चले आना चले आना
जब भी याद आये मेरी
चले आना चले आना।
पीहू।
दिल की बात ..
Comments
Post a Comment