ज़िन्दगी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है
हसना सिखाया है
रोना सिखाया है
गिरके संभालना सिखाया है
उम्र नहीं है ज्यादा मेरी
पर
हर मुश्किलों से लड़ना सिखाया है
ज़िन्दगी ने मेरे बहुत रंग दिखाए है
मुझे मेरे अपनों के संग बैठाए है
उनसे रूठना सिखाया है
उन्हें मनाना सिखाया है
जीवन के दो पल जीना सिखाया है
हा ज़िन्दगी ने मेरी मुझे बहुत कुछ सिखाया है।
पीहू
दिल की बात ...
हसना सिखाया है
रोना सिखाया है
गिरके संभालना सिखाया है
उम्र नहीं है ज्यादा मेरी
पर
हर मुश्किलों से लड़ना सिखाया है
ज़िन्दगी ने मेरे बहुत रंग दिखाए है
मुझे मेरे अपनों के संग बैठाए है
उनसे रूठना सिखाया है
उन्हें मनाना सिखाया है
जीवन के दो पल जीना सिखाया है
हा ज़िन्दगी ने मेरी मुझे बहुत कुछ सिखाया है।
पीहू
दिल की बात ...
Comments
Post a Comment