एक वादा था उसका मुझसे
की तेरा साथ न छोड़ूगा
तेरी राह न छोड़ूगा
पीछा करुँगा रात दिन
पर तेरा हाथ ना छोड़ूगा
रो लूगा खुद मगर
तेरी आँखों मैं अर्श ना दूंगा
कहाँ गई वो बातें तेरी
कहाँ गई वो रातें तेरी
जो मेरे बिना कटती न थी
बिना मिले मुझसे तेरी शाम ढलती न थी
ख़ैर वो बात पूरानी थी
काटी हर रात सुहानी थी
भले पास नहीं था तू मेरे
पर सपनो मै अपनी रवानी थी
हर एक साँस मैं माँगा था तुझे
बस तुझे वो बात बतानी थी
मिलना ना मिलना अब तेरे मेरे बस मै नहीं
यह समझ ले तू की
तुझ संग जो पल बिताये
वो बात पुरानी थी
वो बात पुरानी थी।
पीहू।
दिल की बात ...
की तेरा साथ न छोड़ूगा
तेरी राह न छोड़ूगा
पीछा करुँगा रात दिन
पर तेरा हाथ ना छोड़ूगा
रो लूगा खुद मगर
तेरी आँखों मैं अर्श ना दूंगा
कहाँ गई वो बातें तेरी
कहाँ गई वो रातें तेरी
जो मेरे बिना कटती न थी
बिना मिले मुझसे तेरी शाम ढलती न थी
ख़ैर वो बात पूरानी थी
काटी हर रात सुहानी थी
भले पास नहीं था तू मेरे
पर सपनो मै अपनी रवानी थी
हर एक साँस मैं माँगा था तुझे
बस तुझे वो बात बतानी थी
मिलना ना मिलना अब तेरे मेरे बस मै नहीं
यह समझ ले तू की
तुझ संग जो पल बिताये
वो बात पुरानी थी
वो बात पुरानी थी।
पीहू।
दिल की बात ...
Comments
Post a Comment