मुझे फर्क नहीं पड़ता तेरे जीने या मरने से
फर्क पड़ता है तेरा होके न होने से
साथ तो तू निभा न सका
आँख तू मिला न सका
न कर बात तू वफ़ा की अपने
तू तो ढंग से बेवफ़ा भी न हो सका
मिसाल है तू हर उन वफ़ाओ का
जिसका तू अपना न था
रही बात पूजा की तो
सुन जानेमन
अब वो तेरा न हो रहा
पीहू
दिल की बात
फर्क पड़ता है तेरा होके न होने से
साथ तो तू निभा न सका
आँख तू मिला न सका
न कर बात तू वफ़ा की अपने
तू तो ढंग से बेवफ़ा भी न हो सका
मिसाल है तू हर उन वफ़ाओ का
जिसका तू अपना न था
रही बात पूजा की तो
सुन जानेमन
अब वो तेरा न हो रहा
पीहू
दिल की बात
Comments
Post a Comment