तेरे जाने के बाद कोई आया नहीं है मेरे दिल मैं कोई छाया नहीं है कश्मकश मै गुजर रही है ज़िन्दगी मेरी ऐसा आफताब कोई लाया नहीं है तेरे जाने के बाद कोई आया नहीं है मेरे दिल मै कोई छाया नहीं है। पीहू। दिल की बात …
दिल को जो छू जाये वो बात किया करते है, तड़पते है उनके लिए बस यही एहसास किया करते है. पीहू। दिल की बात...
याद आये मेरी तो चले आना इज्जाजत लेने की जरूरत नहीं तुझे बस चले आना बस चले आना इंतज़ार आज भी तेरा यह बावली पूजा करती है बस एक पल के लिए ही सही चले आना तू चले आना बिना बताये आना बस चले आना चले आना चुपके से आना बिन आहत के आना हर एक की मौजुदगी मै आना चले आना चले आन…
हमें तुमसे एक तरफ़ा मोहब्बत थी मोहब्बत का अरमान बदल गए निशाना पे तुम्हारे कोई और ही था निशाने पे तुम्हारे कोई और ही था पर दिल लगाने की खता हम कर बैठे। पीहू। दिल की बात
आज वो फिर से याद आया है बारिश का मौसम साथ लाया है भले मुलाकातों का सिलसिला थम सा गया है बौछार भी अपना रंग लाया है। पीहू। दिल की बात
सोचने और समझने वाली बात है ... सब कहते है बहू कभी बेटी नहीं बन सकती और सास कभी माँ नहीं बन सकती। क्या कभी किसी ने इसके पीछे की वजह जानी है शायद नहीं हम सिर्फ कमी निकाल सकते है वजह नहीं खोज सकते। जब एक माँ की बेटी पेट से होती है तो माँ उसका ख्याल रखती है अपने दामाद से अपेक्…
भूले ना भूल पाती हू वो पुरानी बातें वो हमारी यादें वो हमारी रातें वो हमारी मुलाकातें भूले ना भूल पाती हु। पीहू। दिल की बात ...
ज़िन्दगी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है हसना सिखाया है रोना सिखाया है गिरके संभालना सिखाया है उम्र नहीं है ज्यादा मेरी पर हर मुश्किलों से लड़ना सिखाया है ज़िन्दगी ने मेरे बहुत रंग दिखाए है मुझे मेरे अपनों के संग बैठाए है उनसे रूठना सिखाया है उन्हें मनाना सिखाया है जीवन के दो पल ज…
एक वादा था उसका मुझसे की तेरा साथ न छोड़ूगा तेरी राह न छोड़ूगा पीछा करुँगा रात दिन पर तेरा हाथ ना छोड़ूगा रो लूगा खुद मगर तेरी आँखों मैं अर्श ना दूंगा कहाँ गई वो बातें तेरी कहाँ गई वो रातें तेरी जो मेरे बिना कटती न थी बिना मिले मुझसे तेरी शाम ढलती न थी ख़ैर वो बात पूरानी थी का…
एक जमाना हुआ करता था जब आप याद करते थकते नहीं थे और एक आज का जमाना है जब आप हमें याद ही नहीं करते पता नहीं क्या खता हुई है मुझसे जो आप मुझसे बात नहीं करते मेरे साथ नहीं चलते। माफ़ी तो हर एक गलती की होती है बेवज़ह गलती की हम बात नहीं करते ऐसी भी क्या बात है उसमे जिसका जिक्र आप बेह…
जी रही हू तुझे भूलके मार रही हू तुझे भूलके बस याद नहीं भूलती तुझे भूलके। पीहू। दिल की बात ...
मुझे फर्क नहीं पड़ता तेरे जीने या मरने से फर्क पड़ता है तेरा होके न होने से साथ तो तू निभा न सका आँख तू मिला न सका न कर बात तू वफ़ा की अपने तू तो ढंग से बेवफ़ा भी न हो सका मिसाल है तू हर उन वफ़ाओ का जिसका तू अपना न था रही बात पूजा की तो सुन जानेमन अब वो तेरा न हो रहा पीहू दिल क…
मुस्कुरा रही हू गुनगुना रही हू किसी के सपने सजा रही हू माना कि वो अपना नहीं है फिर भी उसे दिल मै उतार रही हू नाच रही हू गा रही हू किसी दीवाने को अपना बना रही हु माना कहानी हमारी अधूरी सी है पर फिर भी तुझी से दिल लगा रही हू मैं पास आ रही हू पर खुदसे दूर जा रही हु इतनी बेइंते…
Meri mushkurahat uski pehchan ban gayi, Meri naami uski shaam ban gayi, Mujhe pata he naa chala mai kab uski mehmaan ban gayi... Gujarti hu rooz uske sehar se, Na jane kab mai uski jaan ban gayi, Mujhe pata he naa chala mai kab uski mehmaan ban gayi... Tadapati hu didar ko tere, …
Search
About Me
- Pooja Kushal
- Kuch khaas nai bacha hai janne ko, Bas yeh samajh lo hame hamare apno ne aaj iss mukam pe khada kiya hai...
Followers
Trending now
About DIL KI BAAT
Popular
-
मेरे जीवन का अंत शायद नजदीक है, मौत हर समय मेरे सामने मंडरा रही है। जीवन मैं खुशी के पल से ज्यादा मैंने दुखों को देखा है। बहुत लड़ाई लड़ी जि...
-
बदुआ होती है उन बेटी की नसीब, जिसके नसीब मैं मायके की रोटी लिखी होती है। अपना घर होते हुए भी बेघर होती है बेटी, जिनके नसीब मायके...
-
Tera 2 minute kabhi aata nahi, Par phir bi hum tera intazaar karte hai, Na jane kya hai khass tujh mai, Jo mujhe tere siwah koi aur b...
-
Pooja Pandey (Pihoo) तुम आसमाँ मै बिखरे वो बादल की तरह हो , जिसे मै अपने खाली दुनियाँ मै बसाना चाहती हु। तुझे हसाना और खुदको दुनि...