About Us

Poetry, Short story writing & some thoughts on societies. If you have any query regrading Site, Advertisement and any other issue, please feel free to contact at blogquery06@gmail.com

Privacy Policy

https://docs.google.com/document/d/e/2PACX-1vTXcsu9W2IwiV18gzoMUdNhOdT1UwzE7JOEJjq_9b-rYIZ02m-Tqs9h6yRl1S1IV-ycO_K_iejnr9AN/pub

My Instagram

https://www.instagram.com/dysphoria_writer/

Contact Form

Name

Email *

Message *

Skip to main content
Showing posts from 2019

"एक पल ही काफी है"

Pooja Pandey (Pihoo) मुझे किसीने कहा था प्यार करने के लिए और उससे एहसास करने के लिए एक अरसा लग जाता है  पर मुझे कभी ना पता चला की एक पल ही काफी है प्यार को एहसास करने के लिए  उसे समझने मै  इस दिल को धड़कने मै  इन साँसों को कदमो के साथ बहकने मै  एक पल सिर्फ एक पल  शायद एक पल ह…

"वो पल"

Pooja Pandey (Pihoo) वो पल बहुत ही अजीब था  जब तुम मेरे करीब आये थे वो पल बहुत ही दिल नशी था  जब तुम मुझे देख मुस्कुराए थे ना जाने वो पल कहा खो सा गया ना जाने तुम किसकी राह मै सो गए  जो यह पल मै तुम ना मिले  बहुत ही करीब था वो पल  जब हम तुम मिले थे  बस याद करती हु आज भी…

"वक़्त मेरा ख़राब है"

Pooja Pandey (Pihoo)  वक़्त मेरा ख़राब है, तो जाहिर सी बात है उंगलिया भी मुझपे ही उठेगी। गलती मेरी हो या ना हो, बंदिशें भी मुझपे ही लगेगी।  क्यूंकि मै एक लड़की हु, शायद यही वो वजह है जिसके बुनियाद  पे लोगो ने   ऊँगली के साथ साथ बंदिशें भी लगा दी।  अफ़सोस करू खुदपे या जश्न मनाऊ…

"रोये है सुबह शाम"

Pooja Pandey (Pihoo) दिल आज भी रोये है सुबह शाम गैरो के बाद मेरे अपने भी बदल गए मुझे बीच राह मै छोड़के भरोसा अब रहा नहीं खुदपे मुझे ऐसे तोड़ा है मन मेरा बिना किसी काम। पीहू।  दिल की बात

"सीने पे सर"

आज बहुत भारी सा है दिल मेरा उसके सीने पे सर रखके रोने की इच्छा है। पीहू।  दिल की बात

"इस तरह"

उसके खयालो मै इस तरह सोई हु  की मुझे उठने का सुधबुध ना रहा।  पीहू।  दिल की बात

"कैसा रिश्ता "

यह कैसा रिश्ता है तुम्हारा मेरे साथ मुझे छोड़ के जाने का मशवरा भी मेरे साथ। पीहू। दिल की बात

"सितम नही तो और क्या है"

तुम जो कर रहे हो जनाब सितम नही तो और क्या है ,,, मुझसे दूर भी हो रहे हो और जरा जरा कर के ।। पीहू।  दिल की बात

"गुरूर "

मौसम का गुरूर तो देखो ,, तुम से मिल कर आया हो जैसे ।।। पीहू / दिल की बात

"गर्मी ke मौसम ki चाय"

जो गर्मी के मौसम में चाय पीनी छोड़ दे ,, उसकी मोहब्बत पे कभी यकीन ना करो ।।।। पीहू। दिल की बात

"फासले "

फासले ऐसे होंगे कभी सोचा नही था ,, वो मेरे सामने होगा पर मेरा नही होगा । पीहू / दिल की बात

"मेरे से अलग"

वो मेरे से अलग हो कर रोया नही अभी तक ,,, कोई तो हमदर्द होगा जो उसे रोने नही देता । पीहू। दिल की बात

"मेरे हिस्से"

वो बात अलग है कि तुम मेरे हिस्से में नही आये हो ,, मेरी किताब -ऐ- ज़िन्दगी देखो तुम मेरे हर किस्से में आये हो ।। पीहू। दिल की बात

"One Liner"

पास आने से पहले आवाज जरूर देना, बिखरा हुआ होता हूँ सिमटने में वक़्त लगता है।  तुम्हारी फिकर करने के लिए ,,, हमारा कोई रिश्ता हो जरूरी तो नही । मुझको अक्सर उदास करती है, एक तस्वीर मुस्कुराती हुई।  पीहू।  दिल की बात

"Sukun Bhari Nind"

Raat Guzar Di...

Yes something change !!!

"ज़ख़्म"

उसके दिए हर एक ज़ख़्म के निशाँ मेरे दिल और दिमाग मै है  ना चाहके भूल पाती हु न उस दर्द से दूर जा पाती हु बस खुदको उसी डर मै जीने की राह दिखाती हु याद जब भी याद आते है वो पल सच कहु तो सहम जाती हु आधी रातो मै सिर्फ मौत को पुकारती हु सह नहीं सकती और मै वो मानसिक दर्द जो तूने मुझे दिन…

"मौका"

मुझे मौका समझने की कोशिश ना करना यारो किसी ने मेरी झूठी जिम्मेदारी ली है जिस भी दिन वो आया ना  तुम सबकी सच्ची खातिरदारी करेगा। पीहू।  दिल की बात

"जी जी बोलना"

तेरा जी जी बोलना मेरी जा ले गया कोई पूछे वो लम्हे मुझसे जो मुझे मेरी पहचान दे गया जितना समझी न थी मै खुदको आज तक वो चंद पल का मेहमाँ बन गया, तेरा जी जी बोलना मेरी जा ले गया कोई अनदेखा सा आसमा दे गया जिसमे चाँद और सूरज साथ दिखे पर गर्मी मै ठंडक की बौछार दे गया, तेरा जी जी बोल…

"it was really Nice meeting u 😊"

सुनो पगलू मुझे भूल गए हो या फिर मै याद हु अच्छा वो पहली मुलाकात याद है नवरात्री की आखरी रात थी मै अपने दोस्तों के साथ थी तुझे शंकु से शम्भू बुलाया था तुझसे मैंने अपना राइट हाथ मिलाया था बहुत कड़क था हाथ तेरा मुझे यह उस वक़्त समझ आया था तूने कुछ सेकंड तक मेरे हाथो को खुदके हाथो से च…

"मेरे काबिल नहीं"

तेरा यह कहना गलत था की तू मेरे काबिल नहीं सच तो यह था की हम उस काबिल नहीं हमारी अधूरी दोस्ती किसी को सुना नहीं सकती चाहके भी यह लफ्ज से गुनगुना नहीं सकती तूने बहुत देखे होंगे कच्चे धाँगे के रिश्ते पर यह धाँगे को मै तुझ संग बाँध नहीं सकती। पीहू।  दिल की बात

"इंतज़ार किये बैठी हु"

अपने दोस्त के एक लाइक के लिए बैठी हु यहाँ अब उसी का इंतज़ार किये बैठी हु पता नहीं कब वो ब्लॉग मेरा देखके nice written बोलेगा उसके सिर्फ एक कमेंट का इंतज़ार किये बैठी हु। पीहू।  दिल की बात

"प्यार और यार"

एक प्यार था एक यार था  दोनों ही छोड़ के चले गए  एक मान था एक सम्मान था  दोनों ही रूठ के चले गए  एक मूल्य था एक अमूल्य था  दोनों ही शून्य हो गए  याद दोनों को मैं थी  पर वो बात सिर्फ बात रह गए।  पीहू।  दिल की बात

"कैसा दिखता है वो दोस्त तेरा"

मुझसे एक जनाब ने पूछा की कैसा दिखता है वो दोस्त तेरा मैंने उसे कहा उसे देखने के लिए मुझे मेरी आँखे बंद करनी पड़ती है अब तस्वीर जो उसकी इन आँखों मै छपी है उसे मै दिखा नहीं सकती। पीहू।  दिल की बात

"भूल पाते नहीं"

तुमसे मोहब्बत होती तो भूल जाती पर साला यह दोस्ती भुलाये नहीं भूलती है दिल हम किसी से लगाते नहीं और तुम जेसो को भूल पाते नहीं जीवन की तुम वो कहानी हो जिससे हम किसी से बताते नहीं पर हर दुआ मै अब तुझे शामिल किया है ऐसी दोस्ती को कभी आजमाते नहीं वक़्त मिले तो दिल से याद कर लेना क…

"किसी को याद"

आज किसी को याद करने की बरसात हो रही है एक देश के जवान को दूसरे चंद दिनों के मेहमानो को जो कब आके चले जाये पता नहीं चलता। पीहू।  दिल की बात

" वो, बारिश और दलवाड़े "

आज फिर तेरी याद आ गयी दलवाड़े की स्वाद छा गई बारिश मै तू लाता था अपनी पीहू के संग तू खाता था शायद मौसम का मज़ा था या बारिश का खुमार था दलवाड़े के साथ तू मिर्ची बहुत खिलाता था आग सी लग जाती थी मुँह मै तो तू चोरी से बोतल थमाता था और प्यार से सिर्फ दो लफ्ज़ कहता था "धीरे खाय…

"मेरे ख्याल"

बहोत है मुझे उनका हिस्सा बनाने के लिए पर इस दिल मै आज भी तू है मिलना हर कोई चाहता है मुझसे पर बहाने पास मेरे अनेक है तुझे बता दू यह आज भी वही मोहब्बत है जो तुझसे पहली बार हुई थी तुझे बिना देखे जब मेरी रात न हुई थी बातो का सिलसिला युः ही  चलता रहा अब तो एक अरसे से हमारी मु…

"भूलने नहीं देता"

देखो ना यह ज़माने को मुझे जीने नहीं देता है एक पल भी बिना तेरे मुझे रहने नहीं देता है बहुत ताड़ते है लोग मुझे तेरी तलाक़शुदा बताके लाख भुलाना चाहती हु तुझे पर यह ज़ालिम ज़मानो का ताना मुझे तुझे भूलने नहीं देता है। पीहू। दिल की बात

"कल की चाय"

०८/१०/२०१९      (३ से ६ की शाम )   कल की चाय तेरे साथ निराली थी  उसमे किसी की बातें बहुत सारी थी  कोई अनजाना सा दिल को छूने लगा था  जैसे के मुझे कोई मोहने लगा था  तक़दीर लिख बैठी थी उसके मुस्कान को देखके  सायद मुझे बेइन्तेहाह प्यार होने लगा था  जस्ट फ्रेंड का टैग लगाके खुदक…

"मुझे अच्छा नहीं लगा"

तेरा आना और बिना वक़्त के चले जाना मुझे अच्छा नहीं लगा पास आके फिर दुरी बढ़ाना मुझे अच्छा नहीं लगा नहीं लगा कोई अच्छा आज तक उसके जाने के बाद तेरा मुक़ददर मै यूह आके चले जाना मुझे अच्छा नहीं लगा। पीहू। दिल की बात

"आवारा शाम"

"सच बताना"

" चाय की प्याली"

"Tum Sapne Ki Tarah Aaye The"

"Nasamajh"

"Umeed Lagaye Baithe Hai"

"Kabil Nahi"

"Paigaam"

"Tera Naam Sunke"

"Mere Khawabo"

"Mudke Dekhna"

"Jindagi Jine Ka Salikha"

"Fark Hai Janab"

"Rooh Se Mile"

"Majburi Aur Kamjori"

"Didaar"

"Gairo Ne Sikhaya Hai"

"Purani Si Ladki"

"Doo Pal"

"Azmaane"

"Tujhe Message Karna"

"Kuch Marr Gaye"

"Albela Tha"

"Q Jalte Ho"

"Mera #Hashtag"

"Sapne SAJOO Rahi Hu"

"Tere Liye"

"Barish Ki Bundo"

"Naaz"

"Tera Intazaar"

"Milna Aur Bichadna"

"Kambhakth"

"Waqt Ne Thukraya"

"Jadugaar"

"Musafir Samjho Ya Samjho Aawara"

"Wo Pehli Mulakat"

"Ishq Ka Taapman"

Aashiq...

"Mujhe Chodhke Jo Tum Jaoge"

"Mohabbat"

"Baki Hai"