Pooja Pandey (Pihoo) |
वो पल बहुत ही अजीब था
जब तुम मेरे करीब आये थे
वो पल बहुत ही दिल नशी था
जब तुम मुझे देख मुस्कुराए थे
ना जाने वो पल कहा खो सा गया
ना जाने तुम किसकी राह मै सो गए
जो यह पल मै तुम ना मिले
बहुत ही करीब था वो पल
जब हम तुम मिले थे
बस याद करती हु आज भी वो पल
जब तुम मेरी पन्नो मै हुआ करते थे।
पीहू।
दिल कि बात
AWSM WRITING
ReplyDeleteThanks Mr. Unknown
Delete