हम एक ऐसे समाज से जुड़े है जिसमे भेद भाव ज्यादा है।
छोटी सी उम्र मै किसी को समझना बहुत मुश्किल भरा रहा जैसे जैसे उम्र और जगह बदली वेसे वेसे नए लोग और उनकी नई सोच से मेरी मुलाकात होती रही।
मैं इतनी तजुर्बे वाली नही हु पर जितना देखा और सुना है इससे यही पता चला है आज की जीवनशैली प्यार , इज्जत और सच्चाई पे नही बल्कि अपनी छोटी सोच पे चलती है।
1. अमीर वर्ग:
यहाँ पे सिर्फ अपने बराबर के लोग का आदर सम्मान है, भगवान को ना पूजते हुए पैसो को पूजा जाता हैं।
आतिथि देवो भव: को यहा खर्चा देवो भव: कहा जाता है।
बच्चे को बाल रूप ना समझके उन्हें भार रूप समझा जाता है।
आस पड़ोस और रिश्तेदार को अपना ना समझके फेसबुक सोशल मीडिया को अपना समझा जाता है।
माँ बाप भाई बहन घर आये तो तकलीफ होती है अगर वही 4 सहेली या दोस्त आ जाये तो हँसी की बरसात होती है।
अगर ऐसे घर को लोग उच्च वर्ग कहते हो तो, इनसे अच्छे तो एकता कपूर की सिरिअल है जहाँ वो हर रूप दिखती है अच्छा बुरा जो परिवार एवं समाज भी साथ लेकर चलना सिखाती है।
2. माध्यम वर्ग:
यह वो वर्ग है जहाँ बड़े और छोटो को बराबर समझा जाता है।
यहाँ देवों के साथ साथ आतिथि को भी पूजा जाता है।
बच्चे को बालरूप और माँ बाप को भगवान रूप समझा जाता है।
यह सोशल मीडिया से भले जुड़े है , पर आस पड़ोस और रिश्तेदार के दुःख मैं भी खड़े है।
माँ बाप भाई बहन आये तो खिल जाते है, अगर 4 दोस्त सहेली आये तो उन्हें भी परिवार सा दर्जा दिया जाता है।
पैसे इनके पास भले ना मिले ज्यादा पर इन्हें ना किसी से लेने की उम्मीद रहती है और ना ही किसी के भावना को ठेस पहुचाने की यह सोचते है।
यह हर घर को अपना समझके सबको सही राह सिखाते है, न कोई लालच का मोह है इन्हें ना किसी के मान की जरूरत।
3. गरीब वर्ग:
यह वर्ग मैं अमीर और मध्यम वर्ग ज्यादा आते है, इसलिए इस वर्ग को गरीब कहा गया है।
~ जो इंसान किसी के काम ना आ सके वो दुनिया का सबसे बड़ा गरीब है।
~जो इंसान अपने माँ बाप के पैसों पे ऐश करे और मेहनत ना करे वो भी दुनिया का सबसे बड़ा गरीब है।
~ जो इंसान घर और बाहर नारी का अपमान करे वो भी गरीब वर्ग मै आता है।
~ जो देश समाज के लिए कुछ ना करे और फिर भी शिकायत करे है वो भी गरीब है।
~ जो दान मैं मान ना देके उसकी मजबूरी का अपमान करे वो भी गरीब है।
* मैं यह सब लिखके किसी को ठेस नही पहुचाना चाहती हु, बस उम्मीद करती हूं मेरी छोटी लिखावट सबको समझ आये और इंसानियत इस कलयुग मैं भी बरकरार रहे।
सच पढ़के लोगो को बुरा लगेगा इसलिए नही की मैंने गलत लिखा इसलिए क्योंकि सच्चाई लिखी ।
अच्छा लगे तो शेयर करना और अपने सुजाव साझा करना।
✍️ पूजा पांडेय✍️
दिल की बात...
https://dilkibaatbypooja.blogspot.com/
Comments
Post a Comment